Portable juice मेकर से आप घर, ऑफिस, outdoor, travel और किसी अन्य स्थान पर आसानी से juice बना सकते हैं इस ज्यूस मेकर की डिजाइन और आकार बोतल जैसा होना के कारण इसे लेकर जाना आसान है
इस ज्यूस मेकर से फ्रूट जूस, वेजिटेबल ज्यूस , बेबी फूड, स्मूदी, मिल्क शेक आदि बना पायेगे। इससे आप कही भी जेसे gym, पार्क, picnic आप ताजा juice का आनंद ले सकते हैं।
इसमें पोर्टेबल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट से आप इसे मोबाइल, लैपटॉप, कम्प्यूटर, पावरबेंक व कार यूएसबी पोर्ट से चार्ज कर सकते हैं इसकी battery 2000 mah की आती है full चार्ज पर आप इसे 10 से 12 बार उपयोग कर पाते हैं
पोर्टेबल ज्यूस मेकर के फीचर्स/फायदे -
1. कम वजन और बोतल के आकार का होने के कारण आसानी से carry कर पाना।
2. रिचार्जेबल बैटरी और USB चार्जिंग पोर्ट होने से कहीं भी चार्ज कर पाना।
3. बैटरी 2000 mah की होने से 10 से 12 बार आसानी से उपयोग।
4.easy to clean इसे आसानी से साफ कर सकते है।
5. तत्काल ताजा जूस बना पाना।
6. क्षमता-380 मिलीलीटर।
7. रीजनेबल प्राइस-500 रुपये।
पोर्टेबल जूस ब्लेंडर को केसे use करे?
सबसे पहले फलों को काट ले। फिर बोतल में 60% फलों को भर कर इसमें 20% मिल्क, पानी या शहद मिला लें, अब 80 % बोटल भर जाने पर स्टार्ट करें। स्टार्ट के लिए डबल क्लिक करें तथा स्टॉप के लिए एक बार क्लिक करें, और 1 मिनट तक चलाएं। इस प्रकार आप स्मूदी, ज्यूस, मिल्क या बनाना शेक और बेबी फूड बना सकते हैं!